Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिद्वी विनायक मंदिर में धुमधाम से मनाई गणेशउत्सव

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -झोझु धाम स्थित सिद्वी विनायक गणेश मंदिर गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। छप्पन भोग की झांकी के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई। संत विद्यार्थी महाराज ने बताया कि यजमान ईश्वर पांडे व सुरेश कानोडिया की ओर से वृंदावन से विशेष पोशाक मंगाकर गणेश जी महाराज को अर्पित की। मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। इससे पूर्व रात्री को जयपुर से आई हेमलता एंड भजन पार्टी ने कृष्ण राधा की सजीव झांकी प्रस्तुत की। इस मौके पर भाजयुमो मंत्री पारस वर्मा, राजेश नालपुरिया, बलवीर मीणा, हरिओम सिंह उसरियां, सुरेंद्र फोजी, डॉ. अनुराधा निवार्ण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।