Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ शहर का नाम रोशन करने वाली बेटी सुमन सैनी का किया सम्मान

नवलगढ़ - गुरुवार को श्री कल्याण महाविद्यालय सीकर में उपाध्यक्ष बनकर नवलगढ़ शहर का नाम रोशन करने वाली बेटी सुमन सैनी का सम्मान किया गया । कस्बे  के वार्ड नंबर 30 स्थित दरोगा वाली ढाणी की मूल निवासी सुमन सैनी ने सीकर के कल्याण राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के पैनल में उपाध्यक्ष पद को सुशोभित किया।  जिसके लिए नवलगढ़ की सीमा  से  जुलूस के रुप में मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर में  सुमन सैनी का  भव्य स्वागत  किया गया, जहां ABP के पूरे पैनल ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर देश और छात्र हितों के लिए अपने संकल्प को एक बार फिर दोहराया। नवलगढ़ शहर में आगमन के साथ दुकानदारों और शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर के शहर की बेटी को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर DJ की धुन पर महिलाओं और बच्चों ने एक जुलूस के रुप में न सिर्फ जीत का जश्न मनाया बल्कि मिठाई खिलाकर विजय होने वाली एबीवीपी के पैनल जिसमें कुमारी संजू मूड अध्यक्ष महासचिव सुमन शेखावत भी शामिल थी को बधाई दी । व्यवसायी व् युवा नेता  विनय पोदार, भाजपा नेता रवि सैनी ,रविंद्र मिश्रा अजय रूंथला एवं अन्य लोगों ने रियल स्टॉक रियल वैल्यू में पैनल का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं दी ।