Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश चौधरी ने किए बाबा सुंदर दास धाम के दर्शन

खबर - विकास कनवा
चिराना में जागरण में की शिरकत
चिराना । कल रविवार रात्रि को चिराना में बाबा सुंदर दास के धाम पर चिराना की बाबा सुंदर दास युवा सेवा समिति द्वारा रात्रि जागरण का भजन संध्या का आयोजन किया गया। जागरण में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री सुरेश जी चौधरी ने शिरकत की धोक लगाकर आशीर्वाद लिया श्री सुरेश जी चौधरी ने उपस्थित  जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा सुंदर दास की कृपा चिराना के निवासियों पर बनी रहे ऐसी मैं कामना करता हूं चौधरी ने कहा कि बाबा सुंदर दास का धाम आस्था का प्रतीक है जिस पर ऐसे आयोजन समाज को अध्यात्म से जोड़े रखने का काम करते हैं श्री सुरेश जी चौधरी ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया व भजन गायकों द्वारा श्रद्धा पूरित भजनों की प्रस्तुति का आनंद लिया इस मौके पर गांव के  भंवर सिंह जी धींवा पूर्व सरपंच टोडपुरा रामकरण जी सैनी पंचायत समिति सदस्य पप्पू राम जी वार्ड पंच गोविंद जी वार्ड पंच बजरंग जी वकील विशनाराम जी गिरदावर हरिजी पहाडिला फतेह चंद जी  श्रवण जी युवा नेता  डॉक्टर पुष्पेंद्र  राजेंद्र जी  प्रभु जी  सांवरमल जी  गिरधारी जी  मनसा जी  नवरंग लाल जी  रामअवतार जी गोदारा  राजकुमार चाहर  और अनेक प्रबुद्ध जन महिलाएं बच्चे व युवा साथी मौजूद थे