बगोरियाँ की ढाणी -गांव चिराना में मुख्य सड़क से बागोरिया की ढाणी तक बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास समारोह रविवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे।अध्यक्षता सरपंच भूधरमल ने की । भाजपा नेता ओमेंद्र चारण,रवि सैनी, गिरधारीलाल इन्दोरिया,पूर्व सरपंच महेश शर्मा, बसावा मंडल अध्य्क्ष बीरबल यादव,झाझड मंडल अध्य्क्ष विजय सिंह शेखावत,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश सैनी ,झाझड सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे।इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान ढाका ने कहा कि सरकार ने नवलगढ़ क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी है। इलाके में वर्षो से उपेक्षित गांव ढाणियों में भी सड़को का जाल बिछाया गया है। इससे लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इससे पूर्व अतिथियो ने पूजा अर्चना कर सड़क का शिल्यान्यास किया। ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर अतिथियो का स्वागत किया।कार्यक्रम में श्यामलाल कुमावत,दिनेश अग्रवाल,जितेंद्र सेन,बजरंगलाल सैनी, लोकेश शर्मा,राजेश जांगिड़,राजेन्द्र सैनी, पंच परमेश्वर सैनी, पंकज जांगिड़,मोनी सेन आदि मौजूद थे ।इसके बाद अतिथियो में गांव देवीपुरा बणी में चंदका की ढाणी से निर्वाणो की ढाणी तक बनने वाली 2.50 किमी सड़क का भी शिल्यान्यास किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल, झाबर पोसवाल, कालू पोसवाल,हरलाल मिठारवाल, रामचंद्र हथवाल,सुरेंद्र मिठारवाल आदि मौजूद थे.
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News