Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी आये झाझड़ और कार्यकर्ताओं से सीकर आने का किया आह्वान

नवलगढ़ -आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य    मदनलाल सैनी  आकस्मिक दौरे पर झाझड पधारे । जिस पर तुरन्त सुचना पर इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनको स्वागत किया ।इसमें इंजीनियर महावीर सिंह ,चेलासी मन्डल अध्यक्ष  विजय सिंह ,जि. प. स रोहिताश वर्मा मैघवाल ,ज़िला महामन्त्री बीरबल भार्गव ,पंसं स गौरीशंकर सैनी ,शक्ति केन्द्र प्रभारी शौभ सिंह ,नथ मल सैनी ,ललित सैनी ,भागीरथ सिंह ,नौरंगमल सैन ,मुकेश पंच ,चौधरी विष्णु ,कुलदीप सिंह झाझड ,दीपक सिंह ,मनीष सैनी ,सोनु सिंह ,जगबन्धु सैनी  आदि मौजूद थे । प्रदेश अध्यक्ष  ने कार्यकर्ताओं को कल की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष की सीकर की भा ज पा के शक्ति केन्द्र संयोजकों ,पूर्व सैनिकों के सम्मेलन मे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या मे पधारने का आह्वान किया ।