Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छावरी गांव में डॉ.विकास गिल का किया नागरिक अभिनंदन

खबर - विकास कनवा 
गुढ़ागौड़जी। विधानसभा क्षेत्र के छावरी गांव में बाइक रैली निकालकर कांग्रेस नेता डॉ विकास गिल का छावरी गांव के लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच को फुल चंद महला ने किया।नागरिक अभिनंदन के दौरान युवा व बुजुर्गों ने काफी संख्या में भाग लिया। युवाओं ने विकास गिल का काफी जोश के साथ जयकारे लगाते हुए आगामी चुनावों में तन मन धन से साथ देने का संकल्प लिया। युवाओं ने काफी जोश के साथ विकास गिल का समर्थन किया। इस दौरान निवास खटकड़, अमित सेन युवा नेता, सुल्तान सिंह गुर्जर, कमलेश कुमावत, रविंद्र नारायण केड़िया, मानसिंह दीपक ,अरविंद केडिया, जयराम कुमावत, उमेद टेलर, सहित अनेक लोग मौजूद थे।