Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मूर्तियों की शोभायात्रा के साथ हुआ महोत्सव का समापन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़- कस्बे में शारदीय नवरात्रों के अवसर पर जगह जगह आयोजित किये जा रहे दुर्गा महोत्सवों का समापन गुरुवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हो गया। वार्ड 19 में पगला भक्त मंडल , अनाज मंडी में हनुमान सत्संग मंडल,पुराने बस स्टैंड पर जय माँ शेरावाली भक्त मंडल ,वार्ड 18 में जय माँ वैष्णो भक्त मंडल के तत्वाधान में चल रहे दुर्गा महोत्वसवो में  सर्वप्रथम हवन पूजा कर आयोजकों व  श्रद्धालुओं ने उसमे पूर्णआहुतियाँ दी गई। उसके बाद प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुई निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु डीजे व बैंड बाजे की धुनों पर नाचते गाते माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्राओं में ऊँट नृत्य और बाहर से आये नृत्य कलाकारों ने नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मूर्तियों का विसर्जन कस्बें में अलग अलग स्थानों पर कृत्रिम तालाब व कुंडो के निर्माण कर किया गया।