खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ कस्बे किले व पहाड़ी पर भूरीमाता मंदिर मे सार्वजनिक दुर्गा पूजा बुधवार से शुरू होगी। कस्बे मे मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। पं सम्पत शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई मुख्य यजमान बंसत कुमावत ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। बुधवार को नवरात्रा स्थापना के साथ ही सार्वजनिक दुर्गा पूजा शुरू होगी। इसी प्रकार पहाड़ी पर स्थित भूरीमाता मंदिर मे भी बुधवार से सार्वजनिक दुर्गा पूजा शुरू होगी। इससे पहले बुधवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी।