Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए खेतड़ी के 4 शिक्षक हुए सम्मानित

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -कस्बे की राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को ब्लाक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर  तथा अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी इन्द्राजसिंह ने की। प्रधान मनीषा गुर्जर,बीईईओ रुपेन्द्र सिंह शेखावत,महावीर सिंह,राधेश्याम जांगिड़,मालीराम सैनी व शिव नारायण सैनी विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने क्षेत्र के उत्कृष्ट अध्यापकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही देश की प्रगति निश्चित है और शिक्षक उसकी अहम कड़ी होता है क्योंकि मां-बाप के बाद शिक्षक ही एक विद्यार्थी का सच्चा मार्गदर्शक होता है जो जीवन के पथ पर उसे आगे बढ़ने का सर्वोत्तम मार्ग दिखाता है।  कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अतिथियो ने ब्लाक में कार्यरत चार शिक्षको सुमन सैनी(गोठडा),वीरेन्द्र कुमार(खेतड़ीनगर),ओमप्रकाश गुर्जर(रोजड़ा) व मुकेश कुमार(बसई) को माला पहना,शाला ओढा कर श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ नें सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नेहरा खण्डेलवाल,डा.कल्पना कुमावत,इन्दिरा,बबीता मान, शिक्षणराम,अशोक कुमार,ओमप्रकाश जेवरिया,धीर सिंह,कुलदीपसिंह सहित दर्जनो अध्यापक मौजूद थे।