Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेतड़ी की बेटी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी की बेटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर खेतड़ी का नाम रोशन किया है । इस्या  पुत्री ग्यारसी लाल ने चेन्नई की जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं में गांधी के आर्थिक विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता  : एक अध्ययन ( राजनीतिक विज्ञान के अहिंसा और शांति विभाग) में  महात्मा गांधी पर शोध करके डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। ग्यारसी लाल ने बताया कि ईस्या शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है वह पढ़ाई के साथ साथ नाटक व गायन  में भी भाग लेती रहती थी ।ईस्या के पिता ग्यारसी लाल एक गरीब परिवार से हैं अपनी छोटी सी दुकान में मेहनत मजदूरी कर के अपनी बेटी की पढ़ाई करवाई  एम ए , बी एड कराने के बाद  बेटी की शादी 7 साल पहले लाडनू के महेश कुमार के साथ  की थी । ससुराल वालों ने ईशा का भरपूर सहयोग किया और डॉक्टरेट की पढाई के लिए उत्साह वर्धन करते रहे।अब लाडनूं में ईस्या एक निजी कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। उसका पूरा परिवार भी उसकी पढ़ाई में रुचि देखकर सहयोग करने  में जुट गया है। एक छोटी सी बेटी के साथ ईस्या ने पूरे घर का कार्यभार संभालते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी और अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की बुधवार को चेन्नई में आयोजित जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह  में हुए कार्यक्रम में ईस्या को डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। ईस्या इसका श्रेय अपनी लिखी किताब में विशेष रूप से अपने पिता ग्यारसी लाल तथा अपने पति महेश कुमार और अपने पूरे परिवार को दिया।