Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस थाने का लोकार्पण

खबर - राजेश वैष्णव 
थानाप्रभारी ने काटा फीता
दांतारामगढ़ । भाजपा शासन मे करीब अढ़ाई करोड़ रूपयो की लागत से बने नवनिर्मित पुलिस थाना भवन को लोकार्पण बुधवार को थानाप्रभारी शब्बीर खान ने फीता काटकर किया। लोकार्पण के संक्षिप्त समारोह मे अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना भवन काफी पहले की तैयार हो गया था और दो माह पहले पुलिस को हैडओवर कर दिया। आचार सहिता लगने के कारण भाजपाई भवन का लोकार्पण नही करवा पाए। लोकार्पण के मौके पर सहायक उपनिरीक्षक अमीचंद, रीडऱ मदनलाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी, पलसाना मण्डी अध्यक्ष प्रभुसिंह गोगावास, दांता सरपंच हरकचंद जैन, कांग्रेस के भानाराम शेषमा, श्योजीराम बुरडक़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।