Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेघनाथ ने हनुमान को बनाया बंधी तो अक्षय कुमार को मार जला डाली लंका

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -अजीत अस्पताल के पास हो रही रामलीला में हनुमान झांकी का आयोजन किया गया। रावण हनुमान संवाद , सीता हनुमान संवाद किया गया। मेघनाथ ने हनुमान को बंधी बनाया तथा हनुमान ने अक्षय कुमार को मारकर रावण की सोने की लंका को जला दिया। इस दौरान हनुमान जी आरती की गई। इस मौके पर प्रदीप सुरोलिया, मोहित सक्सेना, ओमप्रकाश, निकेश पारीक, विनोद सोनी, सज्जन कुमावत ने भाग लिया।