सूने नजर आए पूरे राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय
मांगों को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय समिति को सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को तय की जाएगी आगे की रणनीति
सभी जिलों से मुख्यालय के लिए जनसंपर्क अधिकारियों का कूच
जयपुर,। पब्लिक रिलेशन्स एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) के आह्वान पर जनसम्पर्क विभाग में पूरे राजस्थान के जनसंपर्क अधिकारी एवं कर्मी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। प्रसार ने बताया कि पूरे राजस्थान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी से लेकर उच्च स्तर के तक अधिकारी और फोटो शाखा के अधिकारी अवकाश पर रहे। अवकाश पर होने के कारण डीआईपीआर से एक भी खबर जारी नहीं हो सकी। प्रसार ने बताया कि संगठन ने विभाग की सेवाओं में सुधार, वेतन विसंगतियों को दूर करने, विभाग का कैडर विस्तार, नियमित तथा तदर्थ पदोन्नति, अधिकारियों को प्रताड़ना के विरोध, कार्य के अनुकूल माहौल, दायित्व निर्वहन के लिये आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के समर्थन में शुक्रवार को भी अधिकारियों का सामूहिक अवकाश जारी रहेगा। प्रसार ने अपनी मांगों का ज्ञापन उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत को सौंपा। सभी जिलों से जनसंपर्क अधिकारियों का जयपुर कूच शुरू हो चुका है। शुक्रवार को प्रसार आगे की रणनीति तय करेगा।