Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मोहब्बतसरी निवासी पूनिया दम्पति ने झुग्गी बस्ती पहुच कर मनाया बेटी का जन्मदिन

मोहब्बतसरी निवासी पूनिया दम्पति ने  बेटी के  जन्मदिन पर झुगी बस्ती के अनामांकित बच्चो के नामांकन के लिए शिक्षा अधिकारी के साथ झुगी बस्ती पहुच कर मनाया जन्मदिन।  
 नवलगढ़ - अंजू नितिन पूनिया ने बेटी ईशु का जन्मदिन झुग्गी  बस्तियों के बच्चो के बीच अध्ययन सामग्री और फल वितरित कर मनाया जन्मदिन अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में किया जागरूक विभिन योजनाओं की जानकारी इस अवसर पर एबीईईओ उमेद  महला ने मौके पर ही अनामंकित बच्चो के नामांकन के दिए निर्देश। पूनिया दम्पति ने बेटी जन्म पर भी एक सकारात्मक सामाजिक पहल के साथ मनाया था उत्सव उसी समय की थी हर जन्मदिन पर अलग प्रकार से पिछड़ो की सहायता कर सामाजिक सन्देश  देने की घोषणा। 
इन्होंने सकारात्मक सामाजिक बदलाव की लिये चला रखा है अभियान आपने हर समाजिक कर्यक्रम के माध्यम से देते हैं एक सकारात्मक संदेस इस मौके पर एबीईईओ उमेद जी माहला युवा जाट महासभा के अध्यक्ष मनफूल  पूनिया सहित परिजन और दोस्त  उपस्थित  थे।