खबर - जयंत खाखरा
खेतड़ी -थाने में शुक्रवार को मीटर की जांच करने गए कर्मचारी के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हसंराज सैनी निवासी वार्ड 16 ने रिपोर्ट दी कि वह दोपहर करीब एक बजे कुरंड गांव में मीटर की जांच कर रिडींग लेने के लिए गया था कि इसी दौरान वह बिजली के पोल पर लगे मीटर की जांच कर रहा था कि वहां हनुमान प्रसाद गुर्जर आया ओर उसके साथ मारपीट करने लगा तथा कागजात फाड दिए व उसका मोबाइल छिनकर ले गया। वही जाते समय जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान कर्मचारी के साथ घटना होने की सूचना पर अनेक बिजली कर्मचारी थाने में पहुंच गए तथा आरोपित को 24 घंटों में गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। बिजली कर्मचारियों ने बताया कि यदि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार आंदोलन करेगें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest