Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा राज में ही हुआ जिले का सर्वांगीण विकास :- सांसद संतोष अहलावत

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । शौर्य व बलिदान की भूमि झुंझुनू जिले को पूरा मान व सम्मान भाजपा सरकार में ही मिला है या दूसरे शब्दों में कहे तो जिले का सर्वांगीण विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में ही हुआ है उक्त कथन सांसद संतोष अहलावत ने सोमवार को पंचायत समिति की अगवाना खुर्द पंचायत में ग्रामीणों की ओर से अपने अभिनंदन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने उनके कार्यकाल में सूरजगढ़ विधानसभा और झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान सांसद संतोष अहलावत ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो कांग्रेस ने 70 सालों में काम नही किए वे भाजपा ने चार साल में कर दिए। उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार की चलाई गई जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होने 50 हजार करोड़ रुपए के जिले में तथा 8 करोड़ रुपए के सूरजगढ विधान सभा क्षेत्र में विकास के कार्य करवाए है। उनके कार्यकाल में चिकित्सा,शिक्षा, सडक़,बिजली ,पेयजल के विकास कार्यो में जिले में अपूर्ण विकास की गंगा बही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत ने भी भाजपा की जन हितकारी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए इसे दुबारा से सत्ता में लाने की बात कही। बुहाना प्रधान कविता यादव ,भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छैलूराम भड़िया ,कृष्ण यादव खांदवा , प्रमोद खेदड़ ,महपालवास सरपंच रणवीर नाडा ,रोहिताश पूनिया,विकास शर्मा लोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चरणसिंह के नेतृत्व में सांसद संतोष अहलावत का चुनड़ी ओढ़ाकर व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।