जयपुर -चुनाव आयोग ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर दी है। राजस्थान में चुनाव केवल एक चरण में होंगे और मतगणना ११ दिसंबर को होगी . राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं। संवाददाता सम्मलेन में में मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
राजस्थान:-
नामांकन जारी करने की तिथि: -12 नवंबर 2018
नामांकन की अंतिम तिथि: -19 नवंबर 2018
नामांकन की जांच: -20 नवंबर 2018
मनोनीत वापसी की तारीख: -22 नवंबर 2018
गणना परिणाम: -11 दिसंबर 2018।