रविवार, 21 अक्टूबर 2018

सुंडा का वार्ड नंबर एक में किया स्वागत

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनूं।जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा का चूरू बाइपास वार्ड नंबर एक में वार्डवासियों की ओर से शनिवार शाम को स्वागत किया गया। पिछले लंबे समय से वार्ड की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास की सोच के लिए सुंडा द्वारा उठाए गए मुद्दों से प्रभावित होकर वार्ड के लोगों ने ना केवल सुंडा का सम्मान किया। बल्कि उनको केलों से भी तोला। वार्ड के लोगों ने आश्वस्त किया कि आने वाले चुनावों में भी वे सुंडा के साथ तन, मन और धन से लगेंगे। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि चुनाव एक सीमित समय के लिए आता है। लेकिन उन्होंने राजनीति में सेवा करने के उद्देश्य से हमेशा काम किया और करेंगे। इस मौके पर मो. आरिफ, असगर अली, मोहन, भागीरथ, भंवर, लीलाध, नरेश शर्मा, अशोक शर्मा, लीलाधर, अरूण, सुरेश माहिच, भैरूराम माहिच, रतनलाल, प्रताप सैनी, रामेश्वर सैनी, तुलसीराम, अमरचंद, जगदीश, हनुमान, महेंद्र, गायत्री आदि मौजूद थे।

Share This