नवलगढ़ - आम आदमी पार्टी प्रत्याशी एवं यूथ प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह डोटासरा का कुमावास ग्राम वासियों ने साफा व मालाओं के द्वारा अभिनंदन किया अपने उद्बोधन में डोटासरा ने कहा कि दिल्ली मॉडल शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी खेती किसानी रोजगार पर काम करना मेरी प्राथमिकता रहेगी आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद ही इस चुनाव में मुझे जीत दिलाएगा यह चुनाव आम आदमी का चुनाव है आम आदमी का सहयोग ही परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा इस अवसर पर सरपंच बजरंग सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की रणमल खिचड़ पवन शर्मा जी भीमराज जी अध्यापक गोपाल जी कुमावत राकेश जी शर्मा दिनेश जी महेश जी महावीर जी नवीन जी किशन जी कमल जी नरेश जी जगदीश जगदीप जी मोतीलाल भीमराज सुनील वीरेंद्र , गिरवर , गजेंद्र वकील रघुवीर , सुमेर , विनोद सिंह चौहान ,जितेंद्र सिंह तवर ,संतोष खेतान ,शेखर शर्मा संदीप रवि चौहान राशिद खान फिरोज खान विजेंद्र सिंह खिचड़ किशोरी लाल इकबाल अंकित अग्रवाल आशीष जी सुरेश ,रजनीश ,गिरवर सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh