खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी।आधी हकीकत आधा फसाना यह दंतकथा खेतड़ी क्षेत्र में अब सही होती नजर आ रही है शनिवार से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ । दीपावली के पावन अवसर पर यह कुदरत का तोहफा कहा जाए या भगवान धन्वंतरी की कृपा कि एक मृत व्यक्ति 4 घंटे बाद पुनः जीवित हो जाता है ग्रामीणों की मानें तो यह कुदरत का करिश्मा ही है। जानकारी के अनुसार बबाई गांव के पास गाडराटा ग्राम पंचायत की ढाणी भगतावाला में एक 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत तथा चार घंटे बाद पुन: जीवित होने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ढाणी भगतावाली निवासी बालुराम व रणजीत ने बताया कि शनिवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे उनके पिताजी बुद्धराम गुर्जर(95) की मृत्यु हो गई। इनकी मौत की सूचना तमाम रिश्तेदारी में दे दी तथा इनके अन्तिम संस्कार की तैयारी भी कर ली,वैकुण्डी भी सजा दी गई तथा पुत्रो ने मुण्डन भी करवा लिया। जब लगभग साढे पांच बजे उन्हे अन्तिम क्रिया के लिए नहलाने के लिए वे गए तो देखा कि उनमे कुछ सांस आ गई है। इसके पश्चात उन्हे खाट पर लेटाया गया तथा कुछ समय बाद वे अच्छी तरह बोलने लगे। इसकी सूचना पर परिजनो व रिश्तेदारो ने खुशी मनाई।