Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मीठी मनुहार से अभिभूत हुए पावणे

खबर जितेन्द्र वर्मा
जिला कलक्टर एवं अधिकारियों ने मुंह मीठा कराके पावणों का किया सत्कार 
बूंदी । बूंदी उत्सव के दूसरे दिवस यहां सुख महल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच पर्यटकों की देशी व्यंजनों के संग मीठी मनुहार की गई। जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर राजेश जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार एवं अन्य अधिकारियों ने विदेशी पर्यटकों को मान मनुहार पूर्वक हाडौती के पसंदीदा पारम्परिक व्यंजन कत्त बाफले से सत्कार किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। 
पावणों को साफा बंधन कर व तिलक कर अभिनन्दन किया गया। जेसीआई की डॉ. अनुकृति विजय एवं सदस्यों ने पर्यटकों को रोली अक्षत का टीका किया एवं अंगूठियां पहनाई। साथ ही भोजनोपरान्त पान का बीडा भी खिलाया गया। मेहंदी भी पर्यटकों को लगाई गई। इस अवसर पर इंटेक संयोजक विजयराज सिंह,  सरिता शर्मा एवं परिवारजन, एडवोकेट राजकुमार दाधीच,  पुरातत्व विभाग के वृत्त अधीक्षक उमराव सिंह, संग्रहालध्यक्ष प्रिंस कुमार उप्पल, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, के.सी.वर्मा, पुरूषोत्तम लाल पारीक, पर्यटन विभाग जयपुर से आए अधिकारी मौजूद रहे। 
पर्यटक स्थलों पर आज भी रहेगा नि:शुल्क प्रवेश 
बंूदी उत्सव, 2018 के दौरान 28 नवंबर को भी बूंदी स्थित विभागीय पर्यटक स्थल राजकीय संग्रहालय, सुखमहल, रानी जी बावडी एवं 84 खंभों की छतरी पर आमजन तथा देशी-विदेशी पर्यटकों के निशुल्क प्रवेश की सुविधा रहेगी।