Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व: रिछपाल शर्मा की मनाई पुण्यतिथि

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ नगरपालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व:रिछपाल शर्मा की सातवीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। वार्ड 10 में रिछपाल शर्मा के स्मारक पर आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक शुभाष पूनिया के सानिध्य में कस्बे व आसपास के क्षेत्रो से आये  गणमान्य जनो ने पूर्व पालिकाध्यक्ष रिछपाल शर्मा की प्रतिमा माल्यार्पण के बाद पुष्पांजली देकर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शुभाष पूनिया ने कहा की पूर्व पालिकाध्यक्ष रिछपाल शर्मा ने अपना जीवन जनता को समर्पित किया था वे जनता की मदद व सेवा करने में हमेशा से ही तत्पर रहे। उन्होंने रिछपाल शर्मा के परिजनों की प्रशंशा करते हुए कहा की वे भी अपने पिता के आदर्शो व सिद्धांतो पर चलकर जनता के सहयोग के लिए कार्य कर रहे है।  कार्यक्रम के दौरान जरुरतमंद व्यक्तियों को गर्म कम्बल भी वितरित किये गए। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भी कार्यक्रम में दूर दराज से आये लोगो व अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर पार्षद मातादीन जांगिड़ ,पार्षद जीएल मौर्य,जिप सदस्य सोमवीर लाम्बा,भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छैलूराम भड़िया,शंकरलाल शर्मा ,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगमोहन शर्मा ,महेंद्र शर्मा ,रमेश शर्मा,भूपेश शर्मा ,मोतीलाल बासिया ,नरेंद्र शेखावत ,गोपाल बिजनेवाला ,पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ,बलबीर राव,रोहिताश वर्मा,ओमप्रकाश सेवदा ,मोंटू सोनी,घासी सेन ,सुरेंद्र भाटिया सहित अन्य गणमान्य जनो रिछपाल शर्मा को श्रद्धांसुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी।