खबर -पवन शर्मा
सूरजगढ़- कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि महाविधालय के संयुक्त सचिव डाॅं.एनएल अरड़ावतिया थे,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत शर्मा और सुभाष कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. माया जांगिड़ ने अतिथियों का स्वागत व सात दिवसीय शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ एनएल अरड़ावतिया ने स्वंयसेविकाओं का उनमें उपलब्ध ऊर्जा व जोश को देश व समाज की दशा व दिशा के उत्थान में इस्तेमाल करने की बात कहते हुए समाज में व्याप्त अनेक बुराईयों व कूरुतियों का नाश कर स्वच्छ वातावरण के निर्माण पर जोर देने पर भी बल दिया। कार्यक्रम के दौरान तानिया गोयल ,प्रतिभा, जयश्री, नेहा पंसारी, प्रतिभा पाठक, पूनम भाटी सहित अन्य स्वंय सेविकाओं ने देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅं दी। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह ने किया और कार्यक्रम के समापन पर नरेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अशोक कुमार,अनिल कुमार,संदीप कुमार,संजू,रीना जागिड़,सीमा शर्मा,सीना जागिड़ आदि मौजूद रही। कार्यकम के बाद स्वंयसेवको ने महाविधालय परिसर की साफ़ सफाई कर श्रमदान किया
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh