Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युहो मोबाइल के नये प्रोडक्ट वास्ट प्लस की लॉचिंग हुई नवलगढ़ में

नवलगढ़- आज नवलगढ़ में युहो मोबाइल के एजीएम श्री अमरेंद्र शर्मा एवम् स्टेट हेड  सुरेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में युहो मोबाइल के नये प्रोडक्ट वास्ट प्लस की लॉचिंग शानदार तरीके से बड़ी धूमधाम से की गईI वास्ट प्लस नॉच डिस्प्ले में 4 जीबी का फ़ोन बहुत ही आकर्षक मूल्य पर लांच किया जा रहा है। इस प्राइस और फीचर में युहो के अलावा किसी भी अन्य ब्रांड का फ़ोन बाजार में उपलब्ध नही है। इस अवसर पर कंपनी के झुंझुनूं जिले के डिस्ट्रीब्यूटर रॉक एन रॉल के  अनिल अग्रवाल, कंपनी के टी एस एम  नवीन विजय, श्रीलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थेI कंपनी के एजीएम  अमरेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी बहुत जल्द ही कई और नये मोबाइल्स लॉन्च करने जा रही है जिनमे लेटेस्ट टेकनोलिजी का इस्तेमाल किया गया है तथा इनकी कीमत भी अन्य कंपनियों के मोबाइल्स की अपेक्षा काफी कम रखी गई हैI युहो के सारे मॉडल हमारे खुद की फैक्ट्री से मेक इन इंडिया के अंतर्गत बनाये जा रहे है। साथ ही कंपनी पूरे भारतवर्ष में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है।