Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीएसटी दर कम करके आमजनता को दी राहत: मदनलाल सैनी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने वस्तु एवं सेवा कर परिषद अर्थात् जीएसटी काउंसिल की आज सम्पन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णयों का स्वागत किया है। सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जीएसटी को सरल बनाने की पक्षधर है तथा जीएसटी दर कम करके सरकार ने आमजनता को राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केवल लग्जरी आईटम्स को ही 28 प्रतिशत के स्लैब में रखना तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं को निचले स्लैब में लाना भाजपा की संवेदनशीलता को दर्शाता है। सैनी ने कहा कि बैठक में 33 वस्तुओं की जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी और 5 फीसदी की गई है। 7 वस्तुओं को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की जीएसटी दर पर लाया गया है। सैनी ने कहा कि दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखते हुए व्हीलचेयर और हैण्डीकैप्ड मोबिलिटी व्हीकल को 5 फीसदी जीएसटी के स्लैब में लाया गया है। थर्ड पार्टी इंश्योरेन्स पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है। धार्मिक यात्रा पर जाने वालों को भी राहत प्रदान करते हुए चार्टर प्लेन के लिए टैक्स की दर 5 फीसदी कर दी गई है।