Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्कूल बस और बाइक में हुई टक्कर एक की हुई मृत्यु एक हुआ गंभीर घायल

खबर - जयंत खांखरा 
खेतङी-उपखंड के बसई ग्राम में एक निजी स्कूल बस तथा बाइक की टक्कर होने का मामला सामने आया है जिसमें बाइक सवार कॉलेज के सेकंड ईयर  में अध्ययनरत छात्र बबलू  की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर किया गया। जांच अधिकारी मेहाङा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि बबलू पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 22 वर्ष जाति खटीक निवासी बसई तथा उसके साथ रवि शंकर पुत्र राजेंद्र धानक उम्र 22 वर्ष निवासी बसई दोनों मोटरसाइकिल पर इलाखर की तरफ से बसई आ रहे थे तो बसई शराब ठेके के पास स्कूल के सामने, सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस से जाकर टकरा गए। जिससे  बबलू की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा रवि शंकर को घायल अवस्था में खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया बबलू  ने आईटीआई  भी कर रखी थी। वहीं रवी शंकर कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है।