बुधवार, 19 दिसंबर 2018

पहला विधानसभा सत्र होगा आहूत ,मंजूरी के लिए फाइल को भिजवाया

खबर - प्रशांत गौड़ 
जयपुर। प्रदेश में दो से तीन दिन के भीतर मंत्रीमंडल का गठन होना तय माना जा रहा है इसके बाद विधानसभा सत्र हो सकता है। इस सत्र में विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं इस सत्र के आयोजन को इस लिए भी खास माना जा रहा है कि सरकार इस सत्र के जरिए उनके लिए गए बड़े कदमों की जानकारी भी देंगी। इस संबंध में फाइल को सीएमओ कार्यालय से आगे भिजवाया गया है। पूरी प्रकिया होने के बाद राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए फाइल जाएगी इसके बाद उनकी अनुशंषा पर विधानसभा सत्र आहूत किया जाएगा। गहलोत तीसरे मुख्यमंत्री होंगे जो विधानसभा में सरकार का चेहरा होंगे तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा में विपक्ष की भूमिका अदा करेंगी।

Share This