Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मण्डफिया में प्रथम दिन पाली मण्डल उत्कृष्ट

पाली । चितौडगढ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया में चल रहे 46 वीं मंत्रालयिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम दिन पाली मण्डल ने उत्कृष्ट प्रर्दशन  किया। दलाधिपति रूपाराम मीणा ने बताया कि उद्गाटन समारोह के पश्चात  फुटबाॅल का प्रथम मैच पाली मण्डल बनाम निदेशालय  बीकानेर के बीच खेला गया जिसमें पाली टीम विजेता रही। वहीं बाॅलीबाल मैच में पाली ने दो एक से जोधपुर मण्डल को हराया इससे पूर्व उद्गाटन सत्र में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक  कार्मिक नूतनबाला कपिला ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी शिक्षा  विभाग के नीवं की ईट है जो सदैव विभाग का भला चाहता है। दल मंे अम्बालाल माली, नरपत सिंह भाटी, विक्रम सिंह परिहार, विनोद कुमार शर्मा, अजयपालसिंह चम्पावत, गिरवरसिंह राव, सूर्यवीरसिंह राणावत, मुकेश  कुमार मेवाडा, चम्पालाल कण्डारा, नरपतसिंह देवडा, प्रकाश सिंह सोलकीं, रणजीत शर्मा , मनोज सोंलकी, शांति लाल खत्री, मालाराम मीणा, जवरीलाल, विक्रम वैष्णव, घनश्याम  लक्षकार, चांदमल जाटोलिया आदि शामिल  रहे।