Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकास पब्लिक स्कूल के छात्र योगेश ने लहराया परचम

खबर -  पवन शर्मा 
योगेश का नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 
सूरजगढ़- उपखंड मुख्यालय पर संचालित हो रहे विकास पब्लिक उच्च माध्यमिक के छात्र योगेश सैनी ने खेलो में सफलता हासिल कर परचम हासिल करते हुए विधालय के साथ साथ कस्बे का नाम भी रोशन किया है। संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सैनी ने बताया की विधायल में कक्षा नो अध्ययन कर रहे छात्र योगेश सैनी क्रिकेट के उभरते सितारे है। योगेश क्रिकेट की अंडर 14 प्रतियोगिताओ में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है पिछले दिनों स्टेट लेवर क्रिकेट प्रतियोगिता में उसके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसका नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि योगेश राजस्थान की अंडर 14 टीम राजस्थान की ओर इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेगा। यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से आयोजित होगी। छात्र की इस उपलब्धी पर विधालय में मंगलवार को जश्न का माहौल रहा।