खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -सिहोड़ के सूने मकान में शनिवार को अज्ञात चोर चोरी करेन के लिए घुस गए। इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया तथा उसके अन्य साथी फरार हो गए। थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि सिहोड़ निवासी नरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि वे अपने परिवार के साथ जयपुर रहते है तथा गांव में उनका मकान है, जिसमें शनिवार की रात को चोर ताला तोड़कर घुस गए तथा सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के दौरान ग्रामीणों की जागने के कारण एक चोर ताराचंद पुत्र लीलाराम मीणा निवासी नयाबास नीमकाथाना को पकड़ लिया तथा उसकी धुनाई कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मेहाड़ा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मय जाब्ते के मौके पर पहंचे तथा ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों द्वारा चोर की धुनाई करने से वह घायल हो गया, जिसकों राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया गया। पुलिस ने चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest