खबर - विकास कनवा
सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाध्यापक शिवचंद ढ़ाका को दी विदाई।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के नेवरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से 38 साल की सेवा के बाद प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्ति पर नेवरी गाँव से पैतृक गांव जयसिंहपुरा तक स्वागत का दौर जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य शिवचंद ढाका का माला व साफा वस्त्र ओढ़कर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सेवानिवृत्ति पर शिवचंद ढ़ाका ने कहा है कि पूरी सेवाकाल में शिक्षक साथियों के अलावा छात्र छात्राओ और समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिला जिसमें भुलाया नहीं जा सकता।इस दौरान ग्रामीणों की ओर से कहां गया एक मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं उन्होंने अपने सर्विस में पूरी निष्ठा और ईमानदारी का प्रदर्शन दिया है। इस दौरान सेवानिवृत्ति पर छात्र छात्राओं के साथ साथ गांव के लोग भी भावुक हो गए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati