खबर - पंकज पोरवाल
एसपी यादव मीडिया से हुए रूबरू
भीलवाड़ा। शहर सहित जिले मे कानून व्यवस्था को सुदृढ और हाई-टेक किया जाएगा । महिलाओ की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की टीमें बनाई जाएगी। नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद पचली बार पत्रकारो से रूबरू होते हुए यह बात कही। एस पी यादव ने कहा की बेहतर कानून व्यवस्था में सुधार के लिए कईं नवाचार करेंगे तथा महिला सुरक्षा के लिए करेंगे रक्षा टीम का गठन किया जाएगा ताकि महिला की परेशानिया का समाधान हो सके इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम बनाई जाएगी। उन्होने कहा कि आदतन अपराधियो पर भी करेंगे प्रभावी कार्यवाही और हर अपराधी का डेटा किया जा रहा उपडेट ताकी उन पर जरूरत कार्यवाही की जा सके। शहर मे विशेषकर मौहल्ला मे होने वाले झगड़ो के निस्तारण के लिए मौहल्ला वाइज कमेटियां बनाई जाएगी। यादव ने बताया की स्कूल कॉलेज में करेंगे विद्यार्थियों को सप्ताह मे एक दिन या सुविधानुसार कानून की जानकारी दी जाएगी ताकी आने वाली युवा पीढी भटकाव की ओर न जाए और परेशानी मे कानून का सहारा ले सके।
उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त करने के लिए करेंगे अथक प्रयास किए जाएंगें और जल्द ही शहर को सीसीटीवी कैमरे में किया जाएगा कैद तथा शहर की पुलिस को भी हाईटेक किया जाएगा और पुलिस को खुफिया बॉडी कैमरे से लैस किया ताकी हर गतिविधियों पर नजर रहे।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Crime
Latest