Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध बजरी खनन पर छापेमारी कार्रवाई दो डंपर अवैध बजरी से भरे जप्त

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के पदभार ग्रहण करने के बाद से जिले में आपराधिक गतिविधियों व अवैध बजरी खनन पर रोकथाम के लिए पूरे के पुलिस विभाग ने कमर कस ली है शनिवार को पुलिस अधीक्षक के विशेष दिशा निर्देश पर एसपी वीरेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में हरियाणा बॉर्डर से सटे हुए ग्राम रामकुमार पुरा में अवैध बजरी खनन पर छापेमारी कार्रवाई की गई व एक प्लांट को ध्वस्त कर दो अवैध बजरी से भरे हुए डंफरों  को जप्त किया गया। एसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए विशेष टीम का भी गठन कर रखा है। अवैध बजरी धोने के प्लांट को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दो अवैध डंफरो को जप्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।कार्यवाही के दौरान माइनिंग अधिकारी  प्रशांत कुमार व सुभाष डांगी भी मौजूद रहे