खबर - विकास कनवा
सुमेर मीणा ने जीता बार संघ के सचिव का चुनाव, राजेश खटाना कांग्रेस सेवा दल के बने अध्यक्ष,
गांव का नाम रोशन करने वालों का चौपाल पर हुआ सम्मान:-- सुरेश मीणा किशोरपुरा
गुढा गोड़जी किशोरपुरा :-- गांव में आज एक अनूठी पहल करते हुए ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर दो नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया रघुनाथ जी मंदिर परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में नवनियुक्त गुढ़ा गोड़जी ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश खटाना किशोरपुरा एवं उदयपुरवाटी बार संघ के सचिव एडवोकेट सुमेर मीणा का जोरदार स्वागत किया गया गांव के निवासी एवं प्रदेश के सोशियल वर्कर सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एडवोकेट सुमेर मीणा एवं राजेश खटाना दोनों गरीब किसान पुत्र हैं इन्होंने गरीबी को नजदीकी से देखा है इंकी संघर्ष की दास्तां अजीब है उनका कहना था इनकी निरंतर सेवा भाव ने ही इनको यह मुकाम दिलाया है उन्होंने कहा कि गांव और ढाणियों का नाम रोशन करने वालों को आगे भी इसी तरह सम्मान दिया जाएगा आज के इस शानदार कार्यक्रम में श्री मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा महेश कुमार खांडल सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी दिलीप सिंह शेखावत अजीत सिंह शेखावत महेंद्र सिंह शेखावत खेतड़ी के छात्र नेता ओमपाल दोराता डूमोली श्री राम कुमावत नरेश कुमावत सूरज मल कुमावत बजरंग लाल राजकुमार लाइनमैन सुधीर मीणा किशोरपुरा चंदन सिंह मानवेंद्र सिंह राम कुमार सिंह राजू राम गुर्जर मुकेश दाभाई सुभाष कुमावत शीशराम खटाना सुरेश बांकली नागर धाबाई , गिरधारी सिराधना पोंख, राजू जांगिड़, मनोज किशोरपुरा, विद्याधर बिछवाल लाला महेश शर्मा महेंद्र खटाना, लीलाराम, छोटूराम खटाना , मनोहर लाल नेता जितेंद्र खटाना बाबूलाल मेघवाल , विकास मीणा, शशिकांत शर्मा गोलू मीणा, किशोरपुरा, मुकेश शर्मा, कैलाश मीणा, मुरारी जांगिड़, सोमदेव गूगल रवि गूगल कैलाश नाई अनिकेत कुमावत आरिफ अली देवेंद्र सिंह शेरा मेघवाल गुगन कुमावत सहित काफी ग्रामीण मौजूद थे
Categories:
gudha gorji
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati