खबर - पवन शर्मा
हरियाणा से कम कीमत पर लेकर सीकर जिले में करते थे सप्लाई
सूरजगढ़ । रविवार रात्री शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार शराब तस्करो ने पूछताछ में कई अहम राज उगले है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई राज उगले है। कमलेश चौधरी ने बताया पकड़े गए अभियुक्त अलग अलग स्थानों के होने के बावजूद भी उनमे आपसी तालमेल काफी था। शराब परिवहन के लिए वे पुलिस को चकमा देने के लिए छोटी व लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल अधिक करते थे ताकि इन पर जल्दी से कोई शक नहीं करे और ये अपने काम को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते थे। अभियुक्त हरियाणा से कम कीमत पर शराब लाकर सीकर जिले में सप्लाई कर मोटा मुनाफा वसूलते थे। थानाधिकारी ने बताया की अभियुक्तों से और पूछताछ की जा रही जिसमे उसके अन्य साथियो व अपराधों की जानकारी हो सके।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh