शनिवार, 5 जनवरी 2019

47 वीं बार रक्तदान करने पर डॉक्टर कड़वासरा को किया गया सम्मानित।



सीकर : प्रिंसिपल एवं टीचर एजुकेटर एसोसिएशन राजस्थान भारत विकास परिषद नवलगढ़ इकाई के उपाध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद कड़वासरा द्वारा 47 वीं बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया। प्रदीप मोहन शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक, सीकर एवं अनुपम कायल जिला परिषद अधिकारी ,सीकर द्वारा डॉक्टर कड़वासरा को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।  रक्तदान शिविर में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में डॉक्टर कड़वासरा को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि डॉ कड़वासरा जैसे लोगों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को रक्त की पूर्ति की जा सके एवं उनकी जान बचाई जा सके ।ऐसे कार्य करने वाले लोगों को न केवल समाज द्वारा अपितु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि अन्य लोग प्रेरित हो सकें। ऐसे अवसर पर शेखावाटी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुनेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामलाल शर्मा, प्रोफेसर अनिलस्रोवा, रामदेवाराम बिजारणिया ,बीआर वर्मा, बिरजू सिंह जाखड़ एवं आमिर खान की डोली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर अनिल सरोवा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सोनी द्वारा किया गया।

Share This