खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी - झुन्झुनूं रोड़ पर स्थित भगत सिंह डिफेन्स एकेडमी में नेहरू युवा केंद्र झुन्झुनूं और राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट की ओर से तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रतिपक्ष नेता श्यामलाल सैनी ने की।मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोरी लाल सैनी थे।विशिष्ट अतिथि जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी,सुरेश सैनी,राजेश स्वामी,कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार यादव थे। प्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबाल,कुस्ती,फूटबाल,एथलेटिक्स से संबंधित खेल स्पर्धाएं होंगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन के दिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई।मुख्य अतिथि किशोरी लाल सैनी ने बताया कि खेलों से ही युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है।जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी ने एनवाईके के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने आभार प्रकट किया।इस अवसर विजेंद्र सैनी,शैतान सिंह टाँक,विक्रम सैनी,राजेन्द्र सैनी सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati