खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के बुहाना रोड पर दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने सामान रखकर सड़क को सकरा कर अतिक्रमण कर रखा था जिस पर बार-बार नगर पालिका द्वारा उनको अतिक्रमण हटवाने के लिए सूचित किया गया था किंतु बावजूद सरकारी आदेशों के भी लोगों ने अनदेखी की एवं दुकानों के बाहर सामान रखकर रोड पर अतिक्रमण कर रखा था। सूरजगढ़ कस्बे में आए दिन इन्हीं अतिक्रमणो के कारण मुख्य मार्ग पर गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है जिसके कारण ना केवल आम आदमी को अपितु आने जाने वाले वाहनों एवं इमरजेंसी सेवाएं भी नकारात्मक ढंग से प्रभावित हो रही थी। एसडीएम राधिका देवी ने कस्बे का निरीक्षण किया और सर्वप्रथम लोगों को मौखिक रूप से चेतावनी देते हुए सामान दुकानों के भीतर रखने के लिए कहा किंतु इसके बावजूद भी जब लोगों ने अपना सामान नहीं हटवाया तो नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सामानों को अवैध रूप से रखने एवं नगर पालिका की जमीन पर अतिक्रमण करने पर उनका सामान जप्त कर लिया गया। एसडीएम राधिका देवी ने तीखे तेवर अपनाते हुए नगरपालिका कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निरंतर कस्बे में भ्रमण करें एवं इस प्रकार अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें । एसडीएम ने यह भी कहा कि इस प्रकार का कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी अपनाई जाएगी । अतिक्रमण में पाए गए सामान को मौके से जप्त किया गया अगर दुकानदारों को अपना सामान वापस लेना हो तो उन्हें उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ इंचार्ज जप्त किए गए सामान को नियमानुसार उपखंड अधिकारी बुहाना के कार्यालय में आवेदन देकर अपना पक्ष रखना होगा तब ही उक्त सामान को छोड़ा जा सकेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh