रविवार, 27 जनवरी 2019

उत्साह के साथ मनाया 70 वां सविंधान दिवस

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर 70 वां सविंधान दिवस खूब धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बरासिया कॉलेज में हुए उपखंड स्तरीय समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसीलदार सुमन चौधरी थी,अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि एबीईओ ओमपाल सिंह,बीईओ महेंद्र भालोठिया और रोहिताश कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत में तहसीलदार सुमन चौधरी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। शिक्षण संस्थाओ के विधार्थियो ने कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति से ओत पोत सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शको की खूब तालियां बटोरी। जीवन ज्योति रक्षा समिति के संचालक अशोक द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं व रक्तदान के तहत एम्बूलेन्स के माध्यम से झांकी सजा प्रदर्शन किया जो समारोह के आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 70 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष अरड़ावतिया ने किया। इस अवसर पर सुरेश जांगिड़,हनुमान दाधीच , सुबेसिंह , सुमन वर्मा,शारीरिक शिक्षक हरदयाल सिंह, राधेश्याम स्वामी,भरत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इसके साथ साथ शिक्षण संस्थाओ व सरकारी कार्यालयों में भी गणत्रंत दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। तहसील कार्यालय में तहसीलदार सुमन चौधरी ने ,नगरपालिका में चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल ने, पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रधान अनिल ठोलिया ने ,श्रीकृष्ण परिषद में अध्यक्ष पालीराम मुंशी ने ,ब्राह्मण सभा में कार्यकारी अध्यक्ष विनोद शर्मा ने ,टैगोर पब्लिक स्कूल में एकेडमिक डायरेक्टर दीक्षा अहलावत ने, सरस्वती स्कूल में पुष्पा रोहिला ने,विकास स्कूल में निदेशक ओमप्रकाश सैनी ने,पीबी स्कूल में प्रदीप शर्मा ने ,महर्षि दयानंद स्कूल में निदेशक अनिल बिलोटिया ने ,टोडलर स्कूल में सारिका शर्मा ने,संस्कार पब्लिक स्कूल में निदेशक श्याम सूंदर सैनी ने , काकोडा के शेखावाटी स्कूल में निदेशक राजेंद्र जांगिड़ ने ,तिलक विधा निकेतन  बास बिजौली में शिक्षाविद श्रीपाल जांगिड़ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। 

Share This