खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -थाने में एक महिला से रूपए बदलने के नाम पर बीस हजार रूपए ठग लेने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंजू देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी गौरिर ने रिपोर्ट दी कि वह 17 जनवरी को करीब सवा तीन बजे कस्बे के एसबीआई बैंक में अपने पीपीएफ के खाते में 60 हजार रूपए जमा करवाने के लिए आई थी कि इसी दौरान जब वह रूपए जमा करवाने के लिए काउंटर पर गई तो बिना पेन कार्ड के 60 हजार रूपए की राशी जमा नही होने की बात कही। इसके बाद वह 49 हजार रूपए जमा करवाने के लिए दोबारा से पर्ची बनाने गई तो एक युवक उसके पास आया तथा पांच के नोट बदलकर दो हजार रूपए के नोट लेने की बात कही। एक बार तो महिला ने मना किया, लेकिन वह युवक खुल्ले रूपए लेकर बंधे नोट लेने के लिए निवेदन किया तो महिला ने अपने 60 हजार रूपए के 120 नोट उस व्यक्ति को दे दिए तथा उससे दो-दो हजार के नोट ले लिए। रूपए लेने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया थोड़ी देर बाद जब महिला ने अपने रूपए जांचे तो उसमें बीस हजार रूपए कम थे। महिला ने शोर-शराबा किया तो वहां सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुरी घटना की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी ने बताया कि घटना की पुरी कहानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा कैमरे में दो युवक संदिग्ध नजर आ रहे है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया तथा घटना को अंजाम देने वाले दोनों संदिग्ध युवको की तलाश की जा रही है ।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest