खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर हर जगह काम शुरू कर दिए गए हैं इसी कड़ी में खेतड़ी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदय सिंह ने पालिका परिसर में सफाई कर्मचारियों की बैठक ली और कस्बे को गणतंत्र दिवस पर क्लीन करने के दिशा निर्देश दिए। शनिवार को कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उदय सिंह ने हर एक कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की ट्रैक्टर चालकों को समय पर आने के दिशा निर्देश दिए जमादारों को कर्मचारियों की मॉनिटरिंग कर कस्बे की साफ सफाई कर मुख्य मार्गो पर डीडीटी पाउडर छिड़कने के दिशा निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि कस्बे में साफ-सफाई को लेकर सिटीजन फीडबैक भी लिया जा रहा है जिसमें लोकेश कुमार व गौतम चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है और शीशराम ,बनवारी लाल मीणा, नागरमल ,मुकेश गुर्जर ,अनिल कुमार की टीम बनाकर कस्बे के हर एक दुकानदार व घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है यह सर्वे पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों से 6 सवाल पूछ कर ग्रामीणों से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। इस मौके पर हेमंत वर्मा, जमादार गोपाल, लक्ष्मण , राजू, रोहिताश, सांवरमल सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest