खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -अजीत पार्क में शुक्रवार को बड़ाऊ के पूर्व सरपंच फतेह सिंह को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा संघ का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर युवाओं द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर सिंह सेफरागुवार, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र फौजी जिला संयोजक करणी सेना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम सिंह अध्यक्ष राजपूत युवा सभा ने की। इस दौरान युवाओं ने उनका माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सुबेदार मदन सिंह, देवेंद्र सिंह, भोपाल सिंह, तनुज सिंह, अमित सिंह, रजत शर्मा, महिपाल सिंह, दीपक राणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest