गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

बिना हैलमेट चालकों को 51 हैलमेटों का वितरण

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनूं। झुंझुनूं नागरिक मंच के तत्वावधान मतलूब चायल के आर्थिक सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बिना हैलमेट चालकों को गुढ़ा रोड स्थित रेलवे फाटक के पास एक कार्यक्रम का आयोजन कर 51 ब्रॉडेड हैलमेट डीएसपी ममता सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में निशुल्क वितरित किए गए। अतिथि के रूप में राजेश महाराज भिर्र, जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा, एमडी चौपदार, इब्राहिम खान, ख्वाजा आरिफ, महेश बसावतिया, डॉ. रामनिवास लांबा थे। मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया एवं शिवचरण पुरोहित ने बताया कि जो भी दुपहिया वाहन चालक जो यातायात के नियमों को नहीं मानते है एवं बिना हैलमेट वाहन चलाते है। उन्हें यातायात नियमों को पालन करने एवं नियमित हैलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया व साथ में गांधीगीरी के साथ गुलाब का फूल भेंट करते हुए निशुल्क हैलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में कार्यकर्ता के रूप में फिरोज खान, मोहम्मद सलीम (मोती), हाजी मुस्ताक खां खोखर, इस्लाम चायल, मोहम्मद सलीम, उमर कुरैशी, कमल केजड़ीवाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।  इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा कि झुंझुनूं नागरिक मंच द्वारा की जा रही पहल प्रशंसनीय है। इसमें अन्य संगठनों को भी सहयोग देना चाहिए। ताकि होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके और आमजन यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके।

Share This