नवलगढ़-आज नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने नवलगढ़ विधानसभा के मण्डलों की बैठक पोदार कॉलेज रोड़ स्थीत अनिकेत भवन में ली । कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ने की , मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया रहे । विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजयूमो जिलाद्यक्ष सतीश गजराज थे । कार्यक्रम की शुरुवात में सभी अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर पुष्पहार किया उसके बाद दीप प्रज्जवल्लन करके बैठक की शुरुआत की । उसके बाद मुख्य अतिथि का किसान मोर्चा प्र.का.का.सदस्य फूलचन्द सैनी ने साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही आये हुए सभी अतिथियों का कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया । युवा नेता विजेन्द्र सुंडा ने स्वागत भाषण दिया साथ ही बैठक की रुपरेखा रखी उसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कार्यकर्ताओ से परिचय लिया साथ ही उन्होंने अपने उधबोधन में कहा आप सभी पार्टी की मजबूत नींव है आगामी लोकसभा चुनाव सामने है जरूरत है हम केंद्र की जनहित योजनाओ को जनता के बीच लेकर जाए साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार युवाओ और किसान वर्ग को ठगा है जनता को इस हकीकत से रूबरू करवाये । उन्होंने बताया आगामी लोकसभा चुनावो की तैयारियो के मध्येनजर प्रदेश नेतृत्व ने तीन लोकसभा क्षेत्र का एक क्लस्टर बनाया है जिनमे कई कार्यक्रम अलग अलग कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्रो में होने है । आने वाली 12 फरवरी को जँहा अलवर में शक्तिकेंद्र संयोजको की एक दिवसीय कार्यशाला होनी है । उसी तरह झुंझुनू लोकसभा में युवा संसद कार्यक्रम जल्द ही होगा । इसलिए सभी कार्यकर्ताओ से कमर कस के तैयार रहने की बात कही और बूथ स्तर तक मजबूत चुनावी संग़ठन व प्रबन्धन गठित करने की बात कही । कार्यक्रम का सञ्चालन भाजयूमो प्र.का.का.सदस्य योगेन्द्र मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में बसावा मण्डल अध्यक्ष बीरबल यादव , कारी मण्डल अध्यक्ष लीलाधर खेदड़ , मुकन्दगढ़ मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा , नवलगढ़ शहर मण्डल महामन्त्री मनोज सोनी , ओबीसी महामन्त्री प्रकाश सैनी ,ओबीसी जिला मंत्री विनीत घोड़ेला , किसान मो महामन्त्री श्यामसुन्दर सैनी ,पार्षद हितेश थोरी , विधानसभा सह प्रभारी विष्णुकांत महर्षि , महेश जादम , युवा नेता संजीव सैनी , नगर उपाध्यक्ष रतनलाल कुमावत , अल्पसंख्यक मो.जिला मंत्री नदीम भाटी ,आरसी शर्मा , राजकुमार सैनी , बसावा युवा मो अध्यक्ष राजेंद्र सैनी , उपाध्यक्ष रूपकिशोर जांगिड़ , किसान मो नवलगढ़ अध्यक्ष राजेश सैनी , राजकुमार जांगिड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News