बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट में मनाया हैल्पर्स - डे!

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की पहल पर शुरू किए गए हैल्पर्स दिवस को पोदार जीपीएस प्रागंण में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, गार्ड, ड्राइवर्स व बागवानों के लिए खेलकूद, नृत्य जैसी प्रतियोगिताएँ करवाई गई। जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। हैल्पर्स दिवस के इस कार्यक्रम में समस्त स्टाॅफ ने शामिल होकर हैल्पर्स दिवस की शोभा बढ़ाई और इनका उत्साहवर्द्धन किया। सभी हैल्पर्स को उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही इसी क्रम में पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओ, भविष्य बचाओ’’ अभियान के तहत् पोदार संस्थाओं के प्राचार्याे एवं स्टाॅफ तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, गार्ड, ड्राइवर्स एवं बागवानों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाए रखने और पेड़ों की सुरक्षा व सेवा करने का संकल्प लिया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने हैल्पर्स दिवस पर भेजे अपने संदेष में कहा कि संस्थाओं की खुषहाली व तरक्की में हैल्पर्स का बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए संस्थाओं में इस दिवस को आवष्यक रूप से मनाया जाना चाहिए साथ ही इनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की तथा इनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए हैल्पर्स दिवस की शुभकामना प्रेषित की।


Share This