नवलगढ़ -कस्बे के मोरारका फाउण्डेशन की ओर से चल रहे 24वाँ शेखावाटी उत्सव के अवसर पर मोरारका ई-लाइब्रेरी में आयोजित हो रही शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट 2019 की प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण का समापन मंगलवार को स्टेण्डअप काॅमेडी एवं सामान्य ज्ञान के साथ हुआ। इसमें विभिन्न स्कूलों, काॅलेजों एवं ग्रामीण छात्र-छात्राओं सहित शेखावाटी के अनेक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट की इन्चार्ज भाग्यश्री ने बताया कि अब तक की सभी प्रतियोगिताओं में कुल 1015 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें फाईनल राउण्ड के लिए सभी प्रतियोगिताओं मे 150 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। सभी प्रतिभागी फाईनल राउण्ड के लिए श्री सूर्यमण्डल ग्राउण्ड नवलगढ़ में अपना भाग्य आजमायेंगे। कार्यक्रम में जज के रूप में सुनिता चैधरी, अनिल जांगिड़, राजाराम, मनीष सैनी, अमित सुरोलिया, संगीता सुरोलियां एवं हिमानी मावतवाल ने निर्णायक भूमिका निभाई। अन्त में भाग्यश्री द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News