खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । पंचायत समिति की पिलोद ग्राम पंचायत के कासनी गांव में शनिवार को सांसद संतोष अहलावत ने 15 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी ,अध्यक्षता पूर्व सैनिक भंवर सिंह ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा,पंच बाबूलाल व हनुमान सिंह मौजूद थे। सरपंच चिरंजीलाल ने बताया कि सांसद अहलावत ने अपने कोटे से 5 लाख की लागत से पूर्ण जांगिड़ के घर से रामपाल सिंह के घर तक सीसी सडक़, 2 लाख की लागत से राजपुतों के मौहल्ले पानी की टंकी तथा गांव के नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 8 लाख की लागत से बने दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने शहीद सतीश खांडा की वीरांगना किरण खांडा का सम्मान किया। कार्य्रकम के दौरान अपने संबोधन में सांसद अहलावत ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान जिले में करवाए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार विकास की सरकार रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिले ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है। सांसद ने ग्रामीणों को भाजपा की उपलब्धियां बताई। स्कूल प्रिंसीपल आशा दहिया ने स्कूल विकास में सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रहलाद जांगिड़, मंगेज सिंह, अमर सिंह, महावीर कुमावत, रामानंद राव, होशियार सिंह राव, रोशन जांगिड़, ताराचंद जांगिड़, पंच बाबुलाल, संजय अहलावत, भालाराम सहित सैंकडा़ें ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh