नवलगढ - मोरारका फाउण्डेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त्त तत्त्वाधान में होने वाले 24 वें शेखावाटी उत्सव का शंखनाद गुरूवार को किया गया । इस दौरान सुबह खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर हवाई सिंह यादव ने हरदड़ा की गैंद को उछालकर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका चैयरमेन सुरेन्द्र सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षा की, कार्यक्रम मंे कैलाश चोटिया, शेखावाटी उत्सव समिति के संयोजक सत्यवीर बेनीवाल, केलाश चन्द्र पुनियां, मैनेजर कोर्डीनेटर अनिल सैनी बतौर अतिथि थे। सबसे पहले ग्रामीण हरदडा प्रेरणा उच्च माध्यमिक स्कूल तथा ग्लोबल एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमे प्रेरणा स्कूल 02 अंको से विजय हुई। उसके बाद दूसरा मैच सतोलियां का हुआ, जिसमें ग्लोबल एकेडमी तथा विधा भारती पब्लिक स्कूल के बीज खेला गया जिसमें ग्लोबल एकेडमी विजय रही। जगमाल सिंह नेहरा, जयचन्द खीचड़, केलाश चन्द पूनिया, सुरेश जांगिड़ आदि ने खेलो में निर्णायक की निभाई। इसके अलावा शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें एकल गायन, सामूहिक गायन की प्रस्तुतिया दी गई। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम जोबिन, द्वितीय पर्तिका तथा तृतीय रोजो रहें। जूनियर वर्ग में प्रथम प्रत्यूष, द्वितीय ऋषिका तथा तृतीय अर्नव रहे। कार्यक्रम प्रभारी दिनेश कुमावत रहें।
मोरारका ने किया आॅर्गेनिक फूड बाजार का उद्घाटन
नवलगढ शेखावाटी उत्सव के दौरान गुरूवार को सूर्यमण्डल ग्राउण्ड में आॅग्रेनिक फूड बाजार का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मंे मुख्य अतिथि भारती मोरारका ने फीता काटकर आॅर्गेनिक फूड बाजार का सुभारम्भ किया। इस मौके पर रमेश सेकसरिया, सुनिता सेकसरिया, रवि जैन, एबी अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, कृष्णा रूचिका राजगढ़िया, प्रधूब कृष्णा तथा मोरारका फाउण्डेशन के ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा बतौर अतिथि थे। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने आर्गेनिक फूड बाजार का अवलोकन किया। इसके बाद सभी ने राजस्थानी तथा शेखावाटी में बने अनेक व्यंजनों का स्वाद चखा। फूड बाजार मंे दक्षिण भारतीय, चायनीज, पंजाबी एवं राजस्थानी लजीज एवं आर्गेनिक व्यजनं सहित अनेक प्रकार की खाने पीने की चीज तैयार की गई, जिसको लेकर स्थानिय लोगो ने खाने पीने का स्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान मोरारका फाउण्डेषन के डायरेक्टर मुकेष गुप्ता, जीएम वर्धमान बापना, डिप्टी जीएम सत्यवीर बेनीवाल तथा कोर्डीनेटर अनिल सैनी ने भी मौजूद रहें। शेखावाटी उत्सव के दौरान दिन भर चहल पहल देखने को मिली। एक तरफ ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा था, तो दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां पेष की गई, जिसको देखने शहर के अलावा आस पास के गांवों के काफी लोगो ने भाग लिया।
शेखावाटी उत्सव विधिवत उद्घाटन आज
नवलगढ़ मोरारका फाउण्डेशन, जिला प्रशासन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त्त तत्त्वाधान में होने वाले 24 वें शेखावाटी उत्सव का विधिवत उद्घाटन आज किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानिय विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा होंगे। नगर पालिका चैयरमेन सुरेन्द्र सैनी, जिला कलेक्टर रवि जैन, लोट्स डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अषोक मोदी, आईसीआई एकेडमी के प्रबंधक अमर दीक्षित बतौर अतिथि होंगे। शेखावाटी का प्रसिद्व डप बजाकर विधिवित उद्घाटन किया जायेगा। इस मौके पर अनेक तरह की झांकिया निकाली जायेगी। जिसमें उंट, घोड़ी, बैण्ड बाजा, कलष यात्रा सहित विभिन्न रंग बिरंगी झांकिया निकाली जायेगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh