खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू - शेखसर गांव के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हाजी अल्लादीन खान के सबस छोटे बेटे सज्जाद का चयन नेशनल वेलफेयर कॉउंसिल द्वारा दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल युथ कॉन्क्लेव में सऊदी अरबिया की ओर से किया गया है |कार्यक्रम में समस्त भारत के लगभग सभी राज्यों से 25 युवाओं को देश - विदेश में बेहतर शिक्षा , स्वास्थ्य , समाज सेवा , वातावरण , युवा उथान , आदि को लेकर चर्चा करने एवं राष्ट्र सेवा में बेहतर योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा | कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य देश में फैली प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करने एवं एकजुट हो कर दूर करने का बेहतर उपाय ढूंढना है | कार्यक्रम में सऊदी अरबिया , दुबई , लन्दन , नेपाल के युवा साथी भी सम्मिलित होंगे |
ये जानकारी देते हुए उनके प्रेरणास्रोत व मित्र कमलेश तेतरवाल प्रिंसिपल ने बताया कि दिल्ली में आयोजित यह इंटेरनेशनल कार्यक्रम नेशनल ह्यूमन वेलफेर कॉउंसिल द्वारा आयोजित किया जा रहा है , जिसमे देश की बहुचर्चित संस्था FIAPO एवं The Earth Saviour Foundation के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी शामिल होंगे | सज्जाद का चयन उनके द्वारा की जाने वाली समाज सेवा विशेष रूप से स्काउट गतिविधियों में सराहनीय कार्य के लिए साथ ही साथ विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं में समय समय पर उनके द्वारा दिए जाने वाले योगदान की लिए किया गया है | सज्जाद सन 2011 से सऊदी अरबिया के दम्माम स्थित इंटरनेशनल इंडियन स्कूल में हिंदी अध्यापक पद पर सेवारत हैं साथ ही साथ स्काउट गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं | वर्तमान में विद्यालय में 16500 छात्र छात्राएं अध्यनरत है जिसने से लगभग 1200 बच्चे स्काउट गाइड्स के रूप में अपना योगदान दे रहे है |
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest