बाय - समाजसेवी व् कुशल व्यक्तित्व के धनि स्वर्गीय सुधींद्र पुनिया की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गयी। आज बाय में बड़ा कार्यक्रम होना था लेकिन पुलवामा में जो घटना हुई है उसके कारण कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया। इस मोके पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बाय में पौधरोपण किया गया और और बच्चों को स्टेशनरी दी गयी । इस मोके पर सुधींद्र पुनिया के परिवार ने इस स्कूल से 10 कक्षा में 80 प्रतिशत से जयादा अंक लाने वाली छात्रा को ग्रेजुएशन तक का सम्पूर्ण खर्च देने की घोषणा की। इस मोके पर स्वर्गीय सुधींद्र पूनिया की धर्मपत्नी विमला देवी पुत्र अमन व् रिंकू पूनिया और पुत्र वधू पूजा व् सुमन पूनिया पोत्री निधि व गांव के गणमान्य लोग ,विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा. स्वर्गीय सुधींद्र पूनिया ने अपना जीवन समाज को ही दे दिया था वो समाज के लिए जिए। पूनिया ने पुलिस की सर्विस का त्याग कर समाज की सेवा के लिए राजनीती में प्रवेश किया। पूनिया ने बड़े राजनेताओं के अपने सम्बन्धो से समाज को लाभान्वित किया। पूनिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफी नजदीकी थे जब पूनिया बीमार हुए तब अशोक गहलोत खुद उनसे मिलने आये थे।
Categories:
Bay
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh